*कलाम द ग्रेट न्यूज / मण्डल ब्यूरो शमसुलहक़ ख़ान*बस्ती*
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।
SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, छावनी SO भानु प्रताप सिंह, SO मुंडेरवा की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ मे बदमाश को लगी गोली, गोली लगने से बदमाश हुआ घायल।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश शनि शर्मा हुआ घायल।
पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल मे कराया भर्ती, उपचार जारी,
अपहरण की घटना मे वांछित था बदमाश शनि शर्मा।
बस्ती जिले के बबुरहवा टोल प्लाजा के पास बाबा ढाबा के पीछे से बदमाश को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस ने बदमाश के पास से 1 तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस किया बरामद।
अभियुक्त के खिलाफ मुंडेरवा थाने पर धारा 140(1) BNS के तहत दर्ज था मुकदमा।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, SI रितेश कुमार सिंह, SI झारखंडे पांडेय, SI अजय पाण्डेय, कांस्टेबल अखिलेश सिंह, सदानंद सिंह रहे शामिल।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे स्वाट टीम के अवनीश सिंह , पवन तिवारी रमेश चौहान अभिलाष प्रताप सिंह, शुभेंद्र तिवारी, किशन सिंह, सर्विलांस सेल के देवेश यादव, सतेंद्र सिंह, संतोष यादव रहे शामिल।
अभियुक्त मो गिरफ्तार करने मे SOG टीम के रमेश यादव , धर्मेंद्र कुमार , इरशाद खान ,अभय उपाध्याय, चंदन कुमार , शिवम यादव भी रहे शामिल।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆