"कलाम द ग्रेट न्यूज / शमसुलहक़ ख़ान मण्डल ब्यूरो बस्ती"
*थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा आपराधिक अतिचार करने वाले 05 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार!*
थानाध्यक्ष थाना वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी मय टीम के 02 पक्षों द्वारा आपस में जमीन को लेकर मार पीट करने के कारण पुलिस द्वारा वादी बन कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 62/2025 धारा 194, 132, 115(2), 351(2), 352 BNS व 7 CLA ACT से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तगण 1. लीलाधर मिश्रा 2. प्रेम नरायन मिश्रा 3. रामबोध मिश्रा 4. रजनीश मिश्रा 5. सुधाकर मिश्रा के विरुद्ध पंजीकृत कराकर आज दिनांक- 26.03.25 को समय करीब 12.45 बजे मानवाधिकार आयोग एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशो एवं निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. लीलाधर मिश्रा उम्र करीब 34 वर्ष पुत्र रामबोध मिश्रा साकिन भिउरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
2. प्रेम नरायन मिश्रा उम्र करीब 49 वर्ष पुत्र रामबोध मिश्रा साकिन भिउरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
3. रामबोध मिश्रा उम्र करीब 69 वर्ष पुत्र स्व0 इन्द्र प्रसाद मिश्रा साकिन भिउरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
4. रजनीश मिश्रा उम्र करीब 58 वर्ष पुत्र काली प्रसाद मिश्रा साकिन भिउरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
5. सुधाकर मिश्रा उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र रजनीश मिश्रा साकिन भिउरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆