थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार*

 थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूब

बस्ती: थाना नगर पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेज दिया। ये सभी विभिन्न मुकदमों में अलग-अलग धाराओं के तहत वांछित थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम:

1. सुग्रीम पुत्र रामलाल, निवासी महुर्रैया

2. सियाराम पुत्र रामदीन, निवासी रमवापुर कला

3. चंद्रभूषण तिवारी पुत्र त्रियुगी तिवारी, निवासी नगहरा

4. दुर्गेश पुत्र रामबहाल, निवासी रिठिया

5. रामवृक्ष पुत्र बलदेव, निवासी रानीपुर

6. योगेंद्र यादव पुत्र उदयराज, निवासी मरहा

7. लालधरी पुत्र सुरेमन, निवासी नगर बाजार

8. ओमप्रकाश पुत्र गिरिजादत्त, निवासी बढ़नी

9. लाली देवी पत्नी ओमप्रकाश, निवासी बढ़नी

10. मीरा पत्नी दुर्गा प्रसाद, निवासी भोड़सर

पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना नगर पुलिस की कई टीमें शामिल रहीं, जिन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

निरीक्षकगण: संतराज यादव, रामेश्वर सिंह, विवेकानंद तिवारी, बृजमोहन सिंह, अवनीश कुमार सिंह, फखरे आलम खां

हेड कांस्टेबल: राजेश, राजनरायण यादव, अनिल चौधरी

कांस्टेबल: वीरेंद्र यादव, अरविंद पटेल, धनवंत गुप्ता, मंजीत यादव, चंद्रकांत पांडेय

महिला कांस्टेबल: विन्देश्वरी देवी, पूजा यादव, पिंकी यादव, राजलक्ष्मी सिंह, विजयलक्ष्मी चौहान

पीआरडी कर्मी: निर्मला शर्मा

थाना नगर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।