राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना: 30 अप्रैल तक कराएं ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा खाद्यान्न*

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना: 30 अप्रैल तक कराएं ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा खाद्यान्न*

लखनऊ* ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की है। आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देशानुसार ई-केवाईसी न कराने वाली यूनिटें खाद्यान्न से वंचित रह सकती हैं।

जल्द कराएं ई-केवाईसी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर अपने नजदीकी उचित दर की दुकान पर जाकर ई-पॉस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी पूरी कर लें।

उचित दर विक्रेताओं को निर्देश

सभी उचित दर विक्रेताओं को अपने कार्डधारकों की 100% ई-केवाईसी सुनिश्चित करनी होगी।

यदि किसी अन्य दुकान का कार्डधारक ई-केवाईसी कराने आए, तो उसकी प्रक्रिया भी तुरंत पूरी करनी होगी।

गांव और वार्ड स्तर पर डुग्गी-मुनादी कराकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

ई-केवाईसी न होने पर नहीं मिलेगा राशन

यदि कोई लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी नहीं कराता है, तो उसे सरकारी राशन नहीं मिलेगा। इसलिए सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता से संपर्क कर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कराएं।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।