बस्ती, उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर "
विकास खण्ड -बहादुरपुर के ग्राम पंचायत -शेखपुरा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया,गांव में विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ योगदान देने वाली महिलाओं का उत्साह बर्धन किया गया,
गांव की महिलाओ ने सर्व प्रथम कचरे से निर्मित माँ भारती के चरणों में पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,एफ सी आरोह फाउंडेशन के अफजल खान ने बैंकिंग फ्राड से बचने के तरीके के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन, पी यम मुद्रा योजना, पी यम जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में जानकारी दी, तत्पश्चात ado (p) अवधेश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर महिला ग्राम प्रधान का सम्म्मान किया, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओ के प्रति लाभप्रद योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किए,
स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सबसे श्रेष्ठ योगदान देने वाली गांव की महिला श्रीमती सुघरा देवी w/o राम दयाल को ग्राम प्रधान श्रीमती शांती देवी ने गांव में सबसे ज्यादा पालीथीन एकत्रित कर सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती को देने के कारण अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया,सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती ने ग्रामीणों से स्वच्छता की अपील की, इस मौके पर, सचिव शिव शंकर चौधरी, पंचायत सहायक रंजू पटेल, केयर टेकर मीरा देवी, समूह सखी जनक कुमारी, सफाई कर्मी राकेश कुमार, रेशमा, सितारा, दुर्गा वती, सीमा, प्रिया, धनसीरा, पार्वती, आरती, नीता देवी, सुमन, सिंतुननिशा आदि ढ़ेर सारी महिला उपस्थित रहीं. !!
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆