पति ने कुल्हाड़ी से गला काटकर पत्नी की हत्या की, आरोपी फरार*

पति ने कुल्हाड़ी से गला काटकर पत्नी की हत्या की, आरोपी फरार*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 12 मार्च 2025। लालगंज थाना क्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव भगवत पट्टी में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह और लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवत पट्टी गाँव निवासी सीताराम के बड़े बेटे जितेंद्र का विवाह आठ साल पहले माया देवी के साथ हुआ था। दोनों के दो बेटे—राजकुमार (6 वर्ष) और ऋषभ (4 वर्ष) हैं। बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से जितेंद्र ने कुल्हाड़ी से पत्नी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। मृतका की सास ज्ञानमती ने बताया कि जितेंद्र मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन करीब एक साल पहले उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था, जिससे वह अजीब हरकतें करने लगा था। कुछ महीने पहले उसने गाँव के एक कुएँ में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। उसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा था।

घटना के वक्त मृतका की सास कोटे से चीनी लेने गई थी। जब वह घर लौटी तो बहू माया देवी को खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा पाया। उसके गले से खून बह रहा था और मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।