*कल प्रेस क्लब में होगी मछुआरा समाज की बैठक*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / शमसुलहक खान न्यूज़ मंडल ब्यूरो"

*कल प्रेस क्लब में होगी मछुआरा समाज की बैठक*

- मछुआरा समाज की बैठक का मुख्य उद्देश्य आपस में भाईचारा बनाना - साहबदीन निषाद ग्राम प्रधान

- मछुआरा समाज की बैठक में भारी संख्या में पहुंचे निषाद समाज - राम वृक्ष निषाद

- निषाद समाज को मजबूत करने के लिए आयोजित की गई बैठक - दयाराम निषाद

बस्ती - प्रेस क्लब बस्ती में कल मछुआरा समाज के उत्थान के लिए बैठक आयोजित की गई है जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख कप्तानगंज मिथिलेश निषाद है । मछुवारा समाज बैठक का मुख्य उद्देश निषाद समाज को जागरुक करना है । ग्राम प्रधान माझा साहबदीन ने बताया कि निषाद समाज वर्तमान समय में पहले की अपेक्षा शिक्षित और जागरूक हो रहे हैं । निषाद समाज को आपस में एकजुट होकर भाईचारा बनाकर रहना चाहिए । निषाद समाज की गरीबी का मुख्य कारण अशिक्षित होना है । वरिष्ट भाजपा नेता राम वृक्ष निषाद ने भी निषाद समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है और कहा कि निषाद समाज ने बहुत परिश्रम करके अपने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है । ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी निषाद समाज बहुत पिछड़ा हुआ है ।बैठक के माध्यम से निषाद समाज को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है । दयाराम निषाद ने निषाद समाज के सभी सदस्यों से अपील किया है कि प्रेस क्लब बस्ती में मछुवारा समाज बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और बैठक में दी गई जानकारी को समाज में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।