"कलाम द ग्रेट न्यूज / शमसुलहक़ ख़ान मण्डल ब्यूरो बस्ती"
*गरीब बच्चों की होली में रंग भरने पहुंची पुलिस, थानाध्यक्ष ने बच्चो के साथ मनाई होली!*
पैकोलिया बस्ती:- पैकोलिया थानाध्यक्ष ने टीम के साथ पलनापुर गांव में पहुँच कर बच्चों के साथ होली मनाकर उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया पुलिसकर्मियों ने बच्चों को मिठाई, रंग और पिचकारी बांटी और उनके माता-पिता को होली के भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की साथ ही पुलिस ने अवैध शराब और झगड़ों से बचने की अपील भी की होली रंगों और खुशियों का पर्व है लेकिन देश के कई हिस्सों में ऐसे लोग हैं जिनके लिए यह त्योहार अब भी एक सपना बना हुआ है ।
जनपद बस्ती के क्षेत्र में गरीबी के कारण कई बच्चों के पास न तो रंग होते हैं और न ही पिचकारी लेकिन इस बार बस्ती पुलिस ने इन बच्चों की होली को यादगार बनाने का बीड़ा उठाया और उन्हें खुशियों से सराबोर कर दिया बस्ती जिले के पैकोलिया थाना के पलनापुर गांव में इस बार होली का नज़ारा कुछ अलग था पैकोलिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने गांव मैं पहुँच कर बच्चों के साथ होली मनाने का निर्णय लिया पुलिसकर्मियों की एक टीम मिठाई, रंग और पिचकारियों के साथ गांव पहुंची गांव में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने बच्चों को रंग, पिचकारी और मिठाई बांटी जैसे ही बच्चों के हाथों में पिचकारी आई उनके चेहरे पर खुशी की चमक देखने लायक थी इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों के माता-पिता से भी संवाद किया और उन्हें समझाया कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆