*भूतपुर्ब सैनिकों की समस्यओं का किया जाये गुणवत्तापरक निस्तारण-डीएम!*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / मण्डल ब्यूरो शमसुलहक़ ख़ान"
बस्ती - जिले के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय।
निस्तारण करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि पूर्व सैनिक अथवा उनका परिवार कार्यवाही से संतुष्ट हों। उन्होने भूतपूर्व सैनिको से कहा कि अपनी समस्याओं को लिखित रूप में दें ताकि उनका समाधान कराया जा सकें।
बैठक में भूतपूर्व सैनिको से संबंधित कुल 7 प्रकरण आयें, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देविन्दर गुहानी सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहें।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆