*पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कानून-व्यवस्था को लेकर की गोष्ठी, दिए आवश्यक निर्देश*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे"
बस्ती, 8 मार्च 2025 – पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा आगामी पर्व होली, होलिका दहन एवं रमजान को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान निम्नलिखित मुद्दों पर समीक्षा की गई—
एससी-एसटी व महिला उत्पीड़न से जुड़े अपराधों की स्थिति
पिछले छह महीनों में हुई नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं का विश्लेषण
सीएम डैशबोर्ड में फीडिंग एवं प्रारंभिक जांच 14(1) की प्रगति
ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा
होली व रमजान के लिए चिन्हित हॉट-स्पॉट एवं एंटी राइट ड्रिल की तैयारियां
एकीकृत विवाद रजिस्टर में दर्ज मामलों पर की गई कार्रवाई
गैंगस्टर एक्ट के तहत तैयार किए गए गैंग चार्ट
ई-ऑफिस, डिजिटल वारियर्स, टॉप-10 अपराधी एवं माफिया गतिविधियों पर चर्चा
इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, स्थानीय अभिसूचना इकाई, डीसीआरबी प्रभारी, मॉनिटरिंग सेल प्रभारी, त्रिनेत्र सेल प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी, मीडिया सेल प्रभारी, यूपी-112 प्रभारी, रेडियो शाखा प्रभारी, ई-ऑफिस प्रभारी, टीएसआई, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए तथा अपराध एवं उपद्रव की किसी भी संभावना को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जाए।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆