*ई.एम.टी. डे के अवसर पर 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों को सी.एम.ओ द्वारा किया गया सम्मानित एवं प्रोत्साहित।*

*ई.एम.टी. डे के अवसर पर 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों को सी.एम.ओ द्वारा किया गया सम्मानित एवं प्रोत्साहित।*

 *साथ ही सभी 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों ने धूमधाम से मनाया ई.एम.टी. डे* 

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 108 एवं 102 एम्बुलेंस ई.एम.टी. डे के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव निगम द्वारा 108 एवं 102 पर उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एस.बी.सिंह उपस्थित रहे। 

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को उनके कार्य की सराहना और प्रशंसा की गई और उन्होंने यह भी बताया कि आप सभी इसी तरह लगन और समझदारी के साथ काम करते रहें। एम्बुलेंस की साफ सफाई,एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण के संचालन ,उपलब्ध दवाओं के उपयोग और प्राथमिक उपचार के बारे मे विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। 

प्रोग्राम मैनेजर बस्ती राजन विश्वकर्मा ने बताया कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के तरफ से 2 अप्रैल को ई.एम.टी. डे धूमधाम से मनाया जाता है तथा साथ ही आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज मैं सभी ईएमटी ने केक काटकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ईएमटी डे को धूमधाम से मनाया। सीएमओ बस्ती द्वारा इन सम्मानित कर्मचारियों का चयन जनपद स्तर में किए गए कार्य के आधार पर किया गया है। जिसमें समय से पहुंचकर घायल मरीज की सही देखभाल करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया एवं एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया, कभी भी किसी मरीज के लिए एंबुलेंस ना पहुंचने के लिए मना नहीं किया। शिवम कुमार यादव, इंद्र कुमार,तेज प्रताप,राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय,अखिलेश कुमार,सुषमा वर्मा, कुमारी प्रिया, श्रेया शुक्ला एवं मनीषा आदि ईएमटी को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, जिला एंबुलेंस कोऑर्डिनेटर आशीष,राधेश्याम मौजूद रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।