सिद्धार्थनगर जिले के सिरसिया बरगदवा का 17 साल का तौफीक अहमद पुत्र मु. अब्दुल रहीम गंभीर रूप से बीमार है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 28 अप्रैल 25.

सिद्धार्थनगर जिले के सिरसिया बरगदवा का 17 साल का तौफीक अहमद पुत्र मु. अब्दुल रहीम गंभीर रूप से बीमार है।

रक्ताल्पता से जूझ रहे तौफीक की जान खतरे में थी। उसे खून की उल्टियां हो रही थीं, नाक से भी खून आ रहा था। हीमोग्लोबीन 3 प्वाइन्ट और प्लेटलेट्स का स्तर 17 हजार तक पहुंच चुका था। 

बस्ती के मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल में डा. प्रमोद कुमार चौधरी (इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन) एवं डा. ए.के. चौधरी तौफीक अहमद का इलाज कर रहे थे। रेडक्रास सोसायटी को जानकारी मिलते ही पदाधिकारी सक्रिय हुये और रोगी के इलाज के लिये 7 पैकेट प्लेटलेट्स और 2 यूनिट ब्लड निःशुल्क देकर उसकी सहायता की। अब वह खतरे से बाहर है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। तौफीक के स्वजनों ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों के सहयोग के प्रति आभार जताया है। सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा रेडक्रास सोसायटी जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेगी और यह सिलसिला जारी रहेगा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टलElectronic media and print mediaउत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।