*धूमधाम से मनाया गया परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
*हरैया उभाई* महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश को प्रभावी बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी विद्यालयों में आयोजन की तैयारी करने का निर्देश जारी किया था।परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है।
शिक्षा क्षेत्र हर्रैया के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय उभाई में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने एक अनूठी पहल की, प्रधानाध्याप विद्यासागर वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल,सुमन त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी,उत्तम वर्मा, प्रदीप शुक्ल, साकेत, विमलेंद्र,मधुलिका ने नए सत्र पर विद्यालयों को फूल, पत्तियाें, गुब्बारों व पेड़-पौधों की झंडियां के जरिए सजाया तथा आकर्षक रंगोली बनाई गई तथा स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक और फूल माला से स्वागत किया। इस अनोखे स्वागत से बच्चों के चेहरे खिल उठे। साथ ही एक अप्रैल को नए सत्र के पहले दिन विद्यालय में मिड-डे मील में हलवा व खीर बनाकर बच्चों को परोसा गया।
विद्यालय के प्रधानाध्याप विद्यासागर वर्मा ने बताया कि इस तरह के स्वागत से न केवल बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी, बल्कि जो बच्चे पढ़ने नहीं आना चाहते, वे भी स्कूल आने को प्रेरित होंगे।
तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से आए निर्देश का पालन भी किया गया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆