"Kalam the great news / Gyan Prakash Dubey"
फिल्मी स्टाइल मुठभेड़! गोवंश से भरी पिकअप ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, जवाबी फायरिंग में एक तस्कर घायल*
बस्ती, 24 अप्रैल 2025
गुरुवार की सुबह करीब 4:10 बजे बस्ती ज़िले में उस समय हड़कंप मच गया, जब गोंडा-बस्ती बॉर्डर की ओर से आ रही एक गौवंश से भरी महिंद्रा पिकअप (UP 34 DT 1373) को रोकने की कोशिश पुलिस के लिए एक खतरनाक मुठभेड़ में बदल गई।
हरैया, परसरामपुर, गौर, छावनी थानों और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि पशु तस्करों की यह गाड़ी बस्ती की ओर बढ़ रही है। अलर्ट मिलते ही गोंडा-बस्ती बॉर्डर के सभी चेक पोस्ट पर सख्त नाकाबंदी कर दी गई।
फिल्मी अंदाज में भागने की कोशिश
जब पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की, तो उसमें सवार तस्करों ने पुलिस की सरकारी जीप (UP 51 G 0365) को टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद तस्कर गाड़ी से कूदकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के दोनों पैरों में जा लगी।
घायल तस्कर की पहचान
पकड़ा गया बदमाश सलमान पुत्र सलीम, निवासी ग्राम घेरनाजू खान, थाना गंज, जिला रामपुर का रहने वाला है। दो अन्य तस्कर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घायल को सीएचसी हरैया भेजा गया।
भानु प्रताप सिंह ने फिर दिखाया दम!
यहां खास तौर पर उल्लेख करना जरूरी है कि थानाध्यक्ष परशुरामपुर भानु प्रताप सिंह, जिन्होंने थाने की कमान संभालने के बाद से ही पशु तस्करों की कमर तोड़ने का बीड़ा उठाया है, उनकी सक्रियता का ही परिणाम है कि आज बस्ती पशु तस्करों के लिए “आरामगाह” नहीं रहा।
कभी गोंडा और अयोध्या से आने वाले पशु तस्कर बस्ती के रास्ते से बिहार तक बेधड़क निकल जाते थे, लेकिन अब भानु प्रताप सिंह जैसे जांबाज़ अफसरों की सतर्कता ने उन्हें घुटनों पर ला दिया है।
जबरदस्त तालमेल, ज़बरदस्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन में थाना हरैया के प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, गौर थाना के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, छावनी थाना के जनार्दन प्रसाद, और स्वाट प्रभारी संतोष भी शामिल रहे।
मुठभेड़ हरैया-बभनान मार्ग पर महिला महाविद्यालय के पास हुई। मौके से पुलिस ने 9 गोवंशीय पशु और महिंद्रा पिकअप वाहन बरामद किया।
तस्करों की फायरिंग में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, लेकिन ऑपरेशन में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆