सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में विधि-विधान से हुआ नए सत्र का शुभारंभ*

सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में विधि-विधान से हुआ नए सत्र का शुभारंभ*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती: सेन्ट फ्रांसिस स्कूल, शिवा कॉलोनी में विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक सुष्मिता सानू और प्रधानाचार्य सोनिया थॉमस ने शिक्षकों के साथ मिलकर छात्रों की आरती उतारी और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

प्रबंध निदेशक सुष्मिता सानू ने कहा कि अच्छी शिक्षा व्यक्ति के जीवन को सकारात्मक दिशा में बदल सकती है। उन्होंने बताया कि सेन्ट फ्रांसिस स्कूल का नया भवन चननी में बनकर तैयार हो गया है, जहां अगले माह से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के छात्रों की सुविधा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भवन का निर्माण किया गया है। विद्यालय की दीवारें भी बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई हैं।

प्रधानाचार्य सोनिया थॉमस ने कहा कि छोटे बच्चों को अध्ययन से जोड़ना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, जो एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है। जब नन्हें-मुन्ने छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन मिलता है, तो वे स्वप्रेरित होकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए साधना और संसाधन दोनों आवश्यक हैं और सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में इनकी समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगे।

विद्यालय में शिक्षिका ज्योति, शैल, सारिका, साक्षी, माही, कृतिका, अन्नू, सुभाषिनी, मिमांशा, जान्हवी, कर्ण प्रिया और अमीशा छात्रों को मनोवैज्ञानिक ढंग से श्रेष्ठतम शिक्षा प्रदान कर रही हैं। यही कारण है कि कुछ ही दिनों में छात्र स्वयं अपने अभिभावकों से स्कूल जाने की जिद करने लगते हैं, जो विद्यालय के शैक्षिक वातावरण की बड़ी उपलब्धि है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।