"कलाम द ग्रेट न्यूज / संवाददाता कृष्णकांत"
भूपेन्द्र कुमार बस्ती सदर, नौमी प्रसाद हर्रैया से बसपा विधानसभाध्यक्ष बने*
बस्ती। बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम द्वारा जनपद स्तर पर समीक्षा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की संस्तुति पर बस्ती सदर और हर्रैया के पदाधिकारियांें की घोषणा किया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बस्ती सदर में भूपेन्द्र कुमार विधानसभाध्यक्ष, तवारक अली उपाध्यक्ष, उमाशंकर गौतम महासचिव, सुरेन्द्र कुमार सचिव, जोगेन्द्र चौधरी कोषाध्यक्ष और आदित्य राना को बी.वी.एफ. संयोजक मनोनीत किया गया है।
इसी कड़ी में हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में नौमी प्रसाद विधानसभाध्यक्ष, प्रभात वर्मा उपाध्यक्ष, साधूसरन महासचिव, अवनीश राज सचिव, आफताब आलम कोषाध्यक्ष और अमित कुमार को बी.वी.एफ. संयोजक मनोनीत किया गया है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆