मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों द्वारा किया जाएगा उत्साह पूर्वक रक्तदान।

बस्ती. ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों द्वारा किया जाएगा उत्साह पूर्वक रक्तदान।

दिनांक 24 अप्रैल 2025 युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन निकट पांडे बाजार डुमरियागंज रोड बस्ती पर दिनांक 24 अप्रैल 2025 समय सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक हर हर्शोल्लास के साथ किया जाएगा।

    उक्त जानकारी संत निरंकारी मंडल बस्ती के मुखी लालमन चौधरी ने बताया कि मानव एकता दिवस के शुभ अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संत निरंकारी मिशन के भक्तों द्वारा  स्वैच्छिक  रक्तदान किया जाएगा युगदृष्टा  बाबा हरदेव सिंह जी के वचनानुसार "रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं " इस संदेश को मिशन के अनुयायियों ने निश्चित रूप से चरितार्थ किया है और जिसे वर्तमान में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है

 इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए फलाहार , पेयजल एवं लंगर प्रसाद की भी उचित व्यवस्था की जाएगी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टलElectronic media and print mediaउत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।