*बस्ती पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांच अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी पी दुबे"

*बस्ती पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांच अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार*

बस्ती, 2 अप्रैल 2025: थाना छावनी पुलिस और स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में पांच अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ इन्हें हिरासत में लिया और जनपद बस्ती के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा किया।

गिरफ्तारी का विवरण: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बबुरहवा अंडरपास के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिखर सिंह (19 वर्ष), छोटू सिंह उर्फ ओम सिंह (21 वर्ष), सूरज सिंह (24 वर्ष), और शिवपूजन चौहान उर्फ बुधई (22 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चोरी के कई मामलों में संलिप्तता कबूल की। अभियुक्तों की निशानदेही पर छतौना गांव के पास स्थित गेहूं के खेत में छिपाया गया चोरी का सामान भी बरामद किया गया।

इसके अलावा, एक अन्य आरोपी निजामुद्दीन, जो चोरी का सामान खरीदने का काम करता था, को भी गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी के आभूषण 35,000 रुपये में खरीदे थे। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामद सामान: पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बड़ा वीडियो कैमरा, एक छोटा कैमरा, इनवर्टर मशीन, इनवर्टर बैटरी, मोबाइल फोन, सोल्डिंग मशीन, पीतल के बर्तन, एक 32 इंच की सैमसंग टीवी, एक नीले रंग की HF Deluxe मोटरसाइकिल, बंद मोबाइल फोन, कपड़ों से भरा बैग, टुल्लू पंप, लोहे की आरी, ताला तोड़ने के उपकरण, सफेद धातु की माला, बिछिया, पायल, पीली धातु की अंगूठी, और एक कार बरामद की है।

अपराधों का खुलासा: पूछताछ में अभियुक्तों ने विभिन्न इलाकों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने वाल्टरगंज, छावनी, हरैया, कोतवाली बस्ती, नवाबगंज (गोंडा), और अन्य क्षेत्रों में दुकानों, घरों और मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी किए गए सामान को ये लोग बाजार में बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।

पुलिस टीम को इनाम: पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे। उन्होंने गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम को 25,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।

गिरफ्तारी करने वाली टीम: इस अभियान में थाना छावनी के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, उपनिरीक्षक झारखंडे पांडेय, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य, राघवेंद्र दुबे, कांस्टेबल लवकुश कुमार सिंह, अभिमन्यु शर्मा, अवनीश सिंह, पवन तिवारी, शुभेंद्र तिवारी, और किशन सिंह शामिल रहे।

बस्ती पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में सफलता मिली है। पुलिस अब अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच कर रही है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।