कृत्रिम प्लास्टिक की बोतलों से निर्मित पेड़ में पक्षी ने बनाया आशियाना,,

ब्यूरो चीफ बस्ती*

कृत्रिम प्लास्टिक की बोतलों से निर्मित पेड़ में पक्षी ने बनाया आशियाना,,

  बेजूबान पक्षी को यह भी भी भी पता होगा, कि वह जहा रह रही है, वह असली पेड़ है या नकली, लेकिन पेड़ो की कटाई ने आज इस तपती धूप में लोगो को  बहुत कुछ संदेश दे रही है, आखिर इतनी गर्मी क्यों,  वही पेड़ो के कट जाने से अब पक्षियों को भी छाव नही मिल पा रहा है,

  वि. ख. बहादुरपुर के ग्राम पंचायत शेखपुरा में तैनात सफाई कर्मी सूरज ने लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए, गांव के सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों, फटे पुराने कपड़े एवम टूटे नालियों केढक्कनों से कुछ लोहे के टुकड़े एकत्रित कर एक पेड़ बनाया था, और उसे अपने पंचायत भवन पर रखा, जिसने अब पक्षियां अपना घोंसला बना निवास करने लगी, और अपने अंडे भी दे रखी है, नीचे लगी प्लास्टिक की बाल्टी में पानी भी भरा रहता है, जिसमें पक्षी अपनी प्यास भी बुझा सके, सफाई कर्मचारी सूरज चक्रवर्ती ने पक्षियों से लगाव का एक ऐसा अनूठा प्रेम प्रदर्शित किया है जो वास्तव में अपने आप में एक अनूठा हैं इसके साथ साथ गांव में कड़ी धुप में पशु पक्षियों के लिए मिनि जलाशय बनाकर बेजूबन पशु पक्षियों की प्यास बुझा रहा है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टलElectronic media and print mediaउत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।