*इनके साथ तो ऐसा ही होगा- SP सांसद सुमन पर हमले के बाद बोले योगी के मंत्री रघुराज सिंह*....
राणा सांगा को लेकर टिप्पणी किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन लगातार निशाने पर हैं.
कल रविवार को सुमन के काफिले पर फेंके गए टायर फेंके गए.
हालांकि इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
अब उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने इस हमले पर कहा कि इनके साथ तो ऐसा ही होगा.
ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा, “ये मुगलों की नाजायज औलाद हैं, इनके साथ तो ऐसा होना ही है, यह अपने बाप को बाप कहने के लिए तैयार नहीं है.”
रघुराज सिंह ने आगे कहा, “ये लोग सिर्फ वोट की खातिर मुगलों को और आक्रांताओं को अपना बाप कहते हैं,
तो इस लिए इनके साथ तो ऐसा ही होगा, ये जहां भी जाएंगे पूरे देश में ऐसी ही स्थिति उनके साथ बनेगी.”
रघुराज ने यह भी कहा, “मैं तो उन बच्चों की जमकर तारीफ करता हूं जिन्होंने यह काम किया.
उन्होंने यह ठीक किया है इन्हें हर मोर्चे पर विफल करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि यह बेईमान एक समाज से लड़ाई लड़ रहा है.
जबकि राणा सांगा ने 80 घाव होने के बाद भी देश के लिए लड़ाई लड़ी थी.
रघुराज ने कहा कि आने वाले चुनाव में हम अखिलेश यादव को भी बता देंगे कि ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं होगा.
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆